Bhagwan gautam buddha ki kahani

 Bhagwan gautam buddha ki kahani | Gautam Buddha Story In Hindi 



Bhagwan gautam buddha ki kahani 


दोस्तों एक युवक गौतम बुद्ध से कहता है कि गुरुवर मैं अपनी आदतों से बहुत परेशान हूं मैं करना तो बहुत कुछ चाहता हूं लेकिन कुछ भी नहीं कर पा रहा हूं मैं सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहता हूं।

 लेकिन अपनी आदत से मजबूर हूं और सच कहूं तो मुझे यह भी नहीं पता कि सफल होने के लिए मेरे अंदर किन गुणों का होना आवश्यक है तो उन गुणों के बारे में जानने के लिए ही मैं आपके पास आया हूं कृपया मेरा मार्गदर्शन करें बौद्ध ने कहा जिस तरह से हम बुरी आदतों से मजबूर होते हैं उसी तरह से अगर हमने अच्छी आदतें अपना ली तो हम अच्छी आदतों से भी मजबूर हो जाएंगे और यकीन मानो अच्छी आदतें बहुत कुछ हासिल करवाने में मदद करेंगी आज मैं तुम्हें जिंदगी में 15 ऐसी सफल आदतों के बारे में बताऊंगा जो तुम्हें सफल और सबसे अलग बना सकती हैं।


 तुम्हें मनचाही सफलता दिला सकती है और तुम अपने जीवन में जो कुछ भी बनाना चाहते हो वह तुम्हें बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हो मेरी बातों को बस यूं ही सुनकर मत जाने देना बल्कि इन सभी 15 सफल आदतों को अपने दिमाग में अच्छे से बैठा लेना और धीरे-धीरे उन्हें अपने जीवन में उतारना शुरू कर देना क्योंकि यह आदत ना केवल तुम्हें सफलता दिलाएगी बल्कि एक ऐसा इंसान भी बनाएगी जिसे देखकर लोग यही बोलेंगे कि मैं भी इस इंसान के जैसा बनना चाहता हूं।

 दोस्तों 15 सफल आदतों को जानने से पहले अगर अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें तो आइए जान नते हैं 15 सफल आदतों के बारे में नंबर एक सुबह जल्दी उठने की आदत सुबह जल्दी उठने की आदत डालो अगर दुनिया की कोई सफल और सबसे अच्छी आदत है जिसका हर सफल इंसान पालन करते हैं सुबह-सुबह अपने दिन को शानदार बनाने के लिए काम करना शुरू कर देते हो तो यकीन मानो पूरे दिन में ऐसी कोई चुनौती नहीं होगी।

 जिसे तुम ना कर सको तुम्हारा सुबह उठना यह दिखाता है कि तुम्हारे अंदर कितनी इच्छा शक्ति है तुम्हारे लिए तुम्हारे लक्ष्यों को हासिल करना कितना मायने रखता है सुबह जल्दी उठने का मतलब है ज्यादा समय ज्यादा ऊर्जा ज्यादा प्रयास जो कि तुम्हें जिंदगी में हमेशा दूसरों से ज्यादा ही दिलाएगा अगर तुम सुबह देर से उठने की आदत से परेशान हो तो हर दिन सिर्फ 5 मिनट जल्दी उठने का नियम बनाओ और कुछ दिनों में तुम सुबह जल्दी उठना शुरू कर दोगे नंबर दो अपने लक्ष्य के लिए कुछ ना कुछ सीखते रहो 15 सफल आदतों की सूची में दूसरी आदत है।


 हमेशा अपने लक्ष्य के लिए कुछ नया सीखते रहो यही आदत है जो हर उसमें पाई जाती है जिसने अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की है हमेशा अपने काम के बारे में कुछ ना कुछ सीखते रहो जिंदगी में जितना भी सीखते हैं वह जीवन के किसी मोड़ में हमारे काम जरूर आता है सफल लोग अपने सपनों को हासिल करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करते हैं अपने सपनों से जुड़ी हर एक बात जानना चाहते हैं जो उनके सपनों को हासिल करने के रास्ते को और भी आसान बना दे दुनिया में ज्ञान की कोई कमी नहीं है।

 लेकिन जिस क्षेत्र में तुम्हारा लक्ष्य हासिल करना चाहते हो उससे जुड़े ज्ञान को लेने के लिए हमेशा उत्सुक रहो हो सकता है तुम कोई ऐसी चीज सीख जाओ जो तुम्हें इतना हासिल कर दे जितना तुमने सोचा भी ना हो इसके लिए हमेशा एक बच्चा बनकर सीखना पड़ेगा नंबर तीन सुने ज्यादा और बोले कम हमारे पास दो कान और एक मुह है ऐसा इसलिए है ताकि हम सुने ज्यादा और बोले आधा सुनने वाले कभी नुकसान में नहीं रहते सुनने वाले को हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलता है।

 कम बोलने का मतलब है ऊर्जा का कम बर्बाद होना लोगों के मुंह ज्यादा ना लगना किसी के सामने हल्का नहीं बनना किसी से बेवजह की बहस नहीं करना कम बोलने और ज्यादा सुनने वाले लोग बहुत ज्यादा फायदे में रहते हैं जो व्यक्ति कम बोलता है उसके अंदर गहराई से सोचने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है जब व्यक्ति कम बोलता है तो वह अपने भीतर से जुड़ा रहता है उसके भीतर के विचार इतने ताकतवर होते हैं जो किसी भी मंजिल को अपने घुटनों तक लाने के लिए मजबूर कर सकते हैं।


 नंबर चार असहमत होना और मना करना सीखो सफलता की सूची में चौथी आदत है असहमत होना और मना करना सीखो कोई कठपुतली नहीं है जो लोगों की हर बात पर हां जी हां जी करते रहे तुम एक अलग इंसान हो तुम्हारे अलग सपने हैं तो तुम्हारे सिद्धांत भी अलग ही होंगे तुम्हारी मंजिल अलग है तो तुम्हारा रास्ता भी अलग ही होगा अगर कोई चीज तुम्हें पसंद नहीं है यह जरूरी नहीं है कि जो तरीका दूसरा के लिए काम कर रहा है वह तुम्हारे लिए भी काम करेगा अगर तुम भी औरों का तरीका इस्तेमाल करोगे तो औरों की तरह बन जाओगे तुम इस दुनिया के सबसे अलग इंसान हो तुम्हारे जैसा और कोई भी नहीं है इसीलिए तुम्हें असहमत होने का पूरा हक है।

 अपनी बात रखने का पूरा हक है और ना बोलने का हर उस काम को हर उस बात को जो तुम्हारे सपनों तुम्हारे लक्ष्यों के लिए ठीक नहीं है अगर तुम्हारा मन नहीं है मित्रों के साथ घूमने जाने का तो उन्हें मना करना सीखो अगर तुम्हें किसान नहीं व्यापारी बनना है तो घर वालों से बोलो कि मुझे किसान नहीं व्यापारी बनना है जबरदस्ती ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाती और ना ही कुछ हासिल करके देती है जहां जरूरत हो वहां मना करना सीखो क्योंकि मना करने से तुम कुछ समय के लिए तो दूसरों की नजर में बुरा बन सकते हो लेकिन खुद की नजरों में और आने वाले समय की नजरों में कभी गलत नहीं बनोगे ज्यादातर लोग तो जीवन में सिर्फ इस डर से कुछ नहीं कर पाते क्योंकि लोग क्या कहेंगे।

 अगर असफल हो गया तो लोग मुझ पर हसेंगे असल में ज्यादातर लोग जीवन खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीते हैं दूसरों की राय पर जीते हैं और जीवन भर दुखी रहते हैं नंबर पांच सही तरीके से जोखिम लेना सीखो बौद्ध भिक्षु ने कहा 15 सफल आदतों की सूची में पांचवी आदत है सही तरीके से जोखिम लेना सीखो जिंदगी में सबसे बड़ा जोखिम है कोई रिक्स ही ना लेना अगर तुम सही काम में जोखिम नहीं ले रहे हो तो तुम अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल रहे हो जोखिम ले रहे हो जिंदगी को बर्बाद करने का या फिर वहीं अटके रहने का जहां पर अभी तुम हो मन से सही चीजों के लिए जोखिम लेने का डर हटा दो लेकिन तुम्हारा मकसद सिर्फ सुरक्षित रहकर मौत के दरवाजे तक पहुंचना नहीं है।

Bhagwan gautam buddha ki kahani 


 बल्कि एक योद्धा की तरह हर चुनौती को धूल चटा करर जोखिम लेकर एक विजेता का ताज पहन कर रहे हो कर मौत के दरवाजे तक पहुंचना है सही चीजों के लिए जोखिम लेना चाहिए इसीलिए जोखिम लेना सखो तुम जोखिम लेने का कभी भी अफसोस नहीं करोगे लेकिन अगर उचित जोखिम नहीं लिया तो अंत समय में जोखिम ना लेने का इतना बड़ा पछतावा होगा कि तुम सोच भी नहीं सकते नंबर छ खुद को समझो और समय दो 15 सफल आदतों की सूची में छठी आदत है उस इंसान को समझने की कोशिश करना जो अगले 60 वर्ष तुम्हारे साथ बिताने वाला है और वह इंसान तुम खुद हो अपने आप को कितना समय देते हो अपने अतीत की गलतियों से कितना सीखते हो।


 तुम अपने वर्तमान को सुधारने के लिए क्या करते हो अपने भविष्य क्या सोचते हो कि तुम्हारी जिंदगी में क्या चल रहा है मैं कहां से आया हूं अभी मैं कहां हूं और आगे मुझे कहां जाना है तुम्हारी सबसे बड़ी जरूरत और तुम्हारी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती क्या है तुम्हें बेहतर ढंग से तुम्हारे अलावा और कोई भी नहीं जान सकता अगर कोई समझ भी सकता है तो अभी तुम्हारे अंदर क्या भावनाएं चल रही हैं इसके बारे में तुम्हारे अलावा और कोई भी महसूस नहीं कर सकता अपने आप को हर दिन 10 मिनट दो और इन 10 मिनट में तुम्हारे पास कोई भी नहीं होना चाहिए ना कोई किताब ना कोई काम बस तुम और तुम्हारे विचार होना चाहिए।

 इस समय बस तुम अकेले रहो और खुद से बातें करो खुद को अंदर से जानने और समझने का प्रयास करो नंबर सात निर्णय लेना सीखो और तुरंत काम पर लग जाओ ऐसे कितने काम हैं जो आज तक टालते आ रहे हो ऐसे कितने निर्णय हैं जिन्हें लेना आज तुम्हारे लिए बहुत जरूरी है लेकिन तुम निर्णय लेना ही नहीं चाहते उन्हें टालते रहते हो ज्यादातर लोग निर्णय नहीं ले पाते उन्हें इस काम को करना है या नहीं इस संबंध में रहना है या नहीं व्यापार करना है नौकरी करनी है लोग निर्णय नहीं ले पाते और उलझे रहते हैं।

 निर्णय लेना सीखो कोई भी निर्णय ना लेने से बेहतर है कि कोई एक निर्णय लो और उस निर्णय को सही साबित करने का प्रयास करो और जब एक बार निर्णय ले लो तो तुरंत काम पर लग जाओ जितने भी दुनिया के सबसे सफल लोग हैं उनका निर्णय लेने और उस पर काम करने के बीच का समय लगभग शून्य होता है अगर तुमने दिन में 8 बजे कोई निर्णय लिया है किसी काम की कोई योजना बनाई है तो 8:1 सेकंड पर तुम उस निर्णय के अनुरूप होते हुए दिखाई देने चाहिए नंबर आठ समय की कीमत करना सीखो जिंदगी बदल देने वाली 15 सफल आदतों में से आठवीं आदत है।

 समय की मत करना सीखो समय एकमात्र ऐसी चीज है जो लगातार कम होता रहता है वह भी एक समान रफ्तार से कभी भी इसके कम होने की गति धीमी नहीं पड़ती समय पर किसी भी चीज का किसी भी घटना का कोई फर्क नहीं पड़ता समय एक ऐसी चीज है जिसको सिर्फ तुम देख सकते हो ना ही उनके पीछे दौड़ सकते हो और ना ही उससे आगे जा सकते हो आज तुम्हारी जिंदगी में जो भी चल रहा है तुम्हें उसका सामना करना ही पड़ेगा।

 समय के साथ चलना सीखो और आज तुम्हारे लिए जो जरूरी है उसे करते हुए आगे बढ़ते जाओ क्योंकि समय के बहाव में अगर तुम एक बार पीछे छूट गए फिर चाहे कितनी ही दौड़ लगा लो वह पहले वाली बात तो कभी नहीं हो पाएगी जो सो रहा है वह निश्चित रूप से कुछ ना कुछ खो हो रहा है और जो जाग रहा है लगातार भाग रहा है हम जैसे ही हम पैदा होते हैं उसी क्षण से हमारे समय की उल्टी गिनती शुरू हो जाती है।

 इसलिए समय को बर्बाद मत करो उसकी कीमत को समझो खुद को जानने में लगाओ नंबर नौ फालतू की झंझट को नजरअंदाज करना सीखो 15 सफल आदतों की सूची में नवी आदत है फालतू की झंझट को नजरअंदाज करना सीखो हमारे पास समय कम है और एक निश्चित मात्रा में ऊर्जा है अगर हम इसे हर तरह की छोटी-छोटी बातों और बेमतलब के कामों में लगाते रहेंगे तो हमारी ऊर्जा बैठी रहेगी हम कभी भी इसे अपने लक्ष्य की ओर एकत्रित नहीं कर पाएंगे और लक्ष्य को हासिल करने से छूक जाएंगे ज्यादातर लोगों की गलती भी यही है कि वह हर चीज हर काम में खुद को सम्मिलित करने की कोशिश करते हैं।

 जिससे उनकी ऊर्जा घट जाती है और वह कुछ भी महत्त्वपूर्ण नहीं कर पाते इसीलिए जो काम जरूरी नहीं है जो दूसरे कर सकते हैं उसे दूसरों को सौंप दे अपना सारा समय अपने महत्त्वपूर्ण कामों में लगाओ नंबर 10 जीवन से नकारात्मक लोगों को निकालकर सकारात्मक लोगों के साथ रहना शुरू करो एक नकारात्मक व्यक्ति हमारी ऊर्जा को चूस कर हमारी सोच को भी नकारात्मक बना देता है इसीलिए ऐसे लोगों से दूर रहने का प्रयास करो असल में कोई भी व्यक्ति अपने आसपास के पांच लोगों का औसत होता है यानी हमारे आसपास के वह पांच लोग इस के साथ हमारा सबसे ज्यादा समय बीतता है कहीं ना कहीं हम भी उनकी तरह बन जाते हैं उनकी आदतें अपनाने लगते हैं।


 संगत का असर पड़ता है अगर तुम्हारे साथ के लोगों को हर चीज में कमी दिखती है तो तुरंत उनका साथ छोड़ दो क्योंकि ऐसे लोग हैं जिन्हें गर्मी में सर्दी और सर्दी में बरसात पसंद आती है ऐसे लोग कहीं भी खुश नहीं रह पाते हैं नंबर 11 हम जो भी पाना चाहते हैं उसे लिखो तुम्हारी कोई भी योजना है तो उससे भी अच्छे से लिखो ऐसा करने से वह हमारे दिमाग में पक्की हो जाती है इसके साथ ही उन सारी चीजों के बारे में भी लिखो जिन्हें तुम पाना चाहते हो ऐसी आदतों के बारे में भी लिखो जिन्हें तुम अपनाना चाहते हो आप ऐसी चीज भी लिख सकते हैं।

 जिसे आप नहीं करना चाहते हमारा दिमाग स्वतंत्र होकर नए विचारों के बारे में सोच सकता है नंबर 12 स्वस्थ रहो और स्वस्थ जीवन शैली अपनाओ कम खाओ और ज्यादा बचाओ रोज सुबह का प्राणायाम व्यायाम और ध्यान ना केवल तुम्हें स्वस्थ रखेगा बल्कि तुम्हें सुंदर भी बनाएगा और तुम्हारे आत्मविश्वास को बढ़ाएगा एक स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर के साथ अपनी जिंदगी में ज्यादा तेजी से तरक्की कर पाओगे और अपनी मंजिल को हासिल कर पाओगे पहला सुख निरोगी का आया और इसका पता हमें तब चलता है जब हम गंभीर रूप से बीमार होते हैं।


 नंबर 13 हमेशा खुश रहो और मुस्कुराते रहो हमेशा खुश रहो मुस्कुराते रहो रोने वाले इंसान से कोई भी मित्रता नहीं करना चाहता और ना ही उसके साथ समय बिताना चाहता क्योंकि हर व्यक्ति के जीवन में अपने दुख तकलीफ में है फिर कोई क्यों बेवजह के दुख और तकलीफ अपने जीवन बढ़ाना चाहेगा इसीलिए मुस्कुराते रहो मुस्कुराते रहोगे तो दूसरों को तुम्हें एक उम्मीद की किरण देखेगी हो सकता है तुम्हारी मुस्कुराने से कोई और अपनी तकलीफ भूल जाए उसका मतलब यह नहीं कि तुम हमेशा हंसते रहो मुस्कुराने का मतलब है कि तुम खुश रहो और यह सोचो कि तुम बहुत किस्मत वाले हो तुम्हारे जीवन में कोई कमी नहीं है।

 अगर कोई कमी है तो तुम उसे पूरा कर सकते हो नंबर 14 अपनी कमाई से कम खर्च करो हमेशा अपनी कमाई से कम खर्च करो और मुसीबत के लिए बचा कर रखो अधिकतर लोग दिखावे के चक्कर में अपनी कमाई से ज्यादा खर्च कर देते हैं और फिर जिंदगी भर रोते हैं इसलिए सही तरीके से अपनी आमदनी बढ़ाने की कोशिश करो आमदनी से कम खर्च करो और भविष्य के लिए कुछ बचा कर रखो नंबर 15 दूसरों की मदद करें एक जिम्मेदार इंसान बहुत सारे काम को लेकर चलता है साथ ही साथ वह दूसरों की मदद भी करता है दूसरों के दुखों को कम करने का प्रयास करो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करो एक सफल व्यक्ति पूरी तरह से सफल तभी कहलाता है।

 जब अपने साथ-साथ अपने देश का और समाज का भी भला करें इसीलिए लोगों की मदद करो भलाई के काम करो और समाज में अच्छा उदाहरण पेश करने का प्रयास करो बौद्ध भिक्षु ने आगे कहा कि यह आदत अपनाकर तुम अपने जीवन में सफल हो सकते हो उस परेशान व्यक्ति को अपने प्रश्न का उत्तर मिल चुका था उसने बौद्ध भिक्षु का धन्यवाद किया और वहां से चला गया।

life changing gautam buddha ki kahani

 तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको इस कहानी से जरूर बहुत कुछ सीखने को मिला होगा यह कहानी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही इस वीडियो को अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस वीडियो से कुछ सीखने को मिल सके धन्यवाद नमो बुद्धाय 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.